DC vs KKR / दिल्ली के खेमे में आई सीजन की पहली जीत, KKR को विकेट 4 से हराया

Zoom News : Apr 21, 2023, 12:23 AM
DC vs KKR: डेविड वॉर्नर की कप्तानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में जीत का स्वाद चखा है। लगातार पांच हार झेलने के बाद टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराया। इस जीत से पॉइंट्स टेबल में दिल्ली के खाते में दो अंक जुड़ गए। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले।

ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट...

पहला: 5वें ओवर की तीसरी बॉल पर वरुण चक्रवर्ती ने पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर दिया।

दूसरा : आठवें ओवर की दूसरी बॉल पर नीतीश राणा ने मिचेल मार्श को वीसे के हाथों कैच कराया।

तीसरा : 9वें ओवर की पहली गेंद पर अनुकूल रॉय ने फिल सार्ट को कॉट एंड बोल्ड किया।

चौथा: 14वें ओवर की पहली बॉल पर वरुण चक्रवर्ती ने डेविड वॉर्नर को LBW किया।

पांचवां : 16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर अनुकूल रॉय ने मनीष पांडेय को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया।

छठा: 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर नीतीश राणा ने अमन खान को बोल्ड कर दिया।

वॉर्नर ने जमाया 59वां अर्धशतक

दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने करियर का 59वां अर्धशतक जमाया। यह इस सीजन में उनका चौथा अर्धशतक है। वॉर्नर ने 33 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की है। उन्होंने 41 बॉल पर 139.02 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए। वॉर्नर की पारी में 11 चौके शामिल रहे।

वॉर्नर ने दिलाई धामाकेदार शुरुआत

पावरप्ले में कप्तान डेविड वॉर्नर ने दिल्ली को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। टीम ने 6 ओवर के खेल में एक विकेट पर 61 रन बनाए हैं। वॉर्नर 59वें अर्धशतक के करीब हैं।

रसेल ने आखिरी ओवर में जड़े 3 छक्के, कोलकाता 127 रन पर सिमटी

अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। ओपनर जेसन रॉय ने 43 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। नंबर-8 पर खेलने उतरे आंद्रे रसेल ने 31 बॉल पर नाबाद 38 रन बनाए। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में मुकेश की बॉल पर लगातार तीन छक्के जड़े। शेष कोई बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा, एनरिक नोर्त्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।

ऐसे गिरे कोलकाता के विकेट...

पहला : दूसरे ओवर की छठी बॉल पर मुकेश कुमार ने लिटन दास को ललित यादव के हाथों कैच कराया।

दूसरा : चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर एनरिक नोर्त्या ने वेंकटेश अय्यर को स्लिप पर खड़े मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया।

तीसरा : छठे ओवर की दूसरी बॉल पर ईशांत शर्मा ने नीतीश राणा को मुकेश कुमार के हाथों कैच कराया।

चौथा : नौवें ओवर की दूसरी बॉल पर अक्षर पटेल ने मंदीप को बोल्ड कर दिया।

पांचवां : 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर अक्षर पटेल ने रिंकू सिंह को ललित यादव के हाथों कैच कराया।

छठा : 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर ईशांत शर्मा ने सुनील नरेन को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया।

सातवां : 15वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप यादव ने जेसन रॉय को अमन के हाथों कैच कराया।

आठवां : 15वें ओवर की पांचवीं बॉल पर कुलदीप यादव ने अनुकूल रॉय को LBW किया।

नौवां : 16वें ओवर की चौथी बॉल पर एनरिक नोर्त्या ने उमेश यादव को कॉट एंड बोल्ड किया।

दसवां : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर वरुण चक्रवर्ती रनआउट हो गए।

कोलकाता का टॉप मिडिल ऑर्डर ढहा

कोलकाता का टॉप और मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा। ओपनर जेसन रॉय एक छोर पर टिके रहे, दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मंदीप सिंह 12, रिंकू सिंह 6 और सुनील नरेन 4 रन बनाकर आउट हुए।

फिर नहीं चले ओपनर्स, कोलकाता को पावरप्ले में 3 झटके कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले 6 ओवर में 35 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। ओपनर लिटन दास, वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा पवेलियन लौटे चुके हैं।

बारिश के कारण हुई थी देरी

दिल्ली में मैच से पहले बहुत देर तक बारिश हुई, इस कारण मैच एक घंटे देरी से रात 8:30 बजे शुरू हुआ। टॉस भी शाम 7 की बजाय रात 8:15 हुआ। देरी के बाद भी मैच में ओवर कम नहीं किए गए।

फिल सॉल्ट ने किया डेब्यू

दिल्ली ने अपनी टीम में 2 और कोलकाता ने 4 बदलाव किए। दिल्ली से विकेटकीपर फिल सॉल्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने अभिषेक पोरेल की जगह ली, वहीं पृथ्वी शॉ की जगह ईशांत शर्मा को मौका मिला है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने जेसन रॉय, लिट्टन दास, मनदीप सिंह और कुलवंत खेजरोलिया को मौका दिया है। लिट्टन, रॉय और खेजरोलिया ने KKR के लिए डेब्यू किया। लिट्टन पहली बार IPL में शामिल हुए।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन...

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, मिचेल मार्श, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), ललित यादव, अमन खान, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्त्या, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: राइली रूसो, पृथ्वी शॉ और यश धुल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, लिट्टन दास, जेसन रॉय, सुनील नरेन, मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और कुलवंत खेजरोलिया।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज, टिम साउदी, डेविड वीसे, वैभव अरोड़ा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER