- भारत,
- 22-Mar-2020 07:31 AM IST
- (, अपडेटेड 22-Mar-2020 08:47 AM IST)
BIgg Boss 13: सलमान खान का शो बिग बॉस 13 जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। दरअसल, खबरें आ रही हैं कि पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का शो बंद होने वाला है जिस वजह से मेकर्स ने फैसला लिया है कि इस शो के टाइम पर बिग बॉस 13 को ऑन एयर किया जाएगा। मेकर्स ने शो का प्रोमो भी रिलीज किया है। तो बिग बॉस के फैन्स जो इस शो के बंद होने से दुखी थे, उनके लिए तो ये बड़ी खुशखबरी है।
मुझसे शादी करोगे को लेकर पारस ने कही ये बात...अभी हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में पारस ने कहा, 'मैं इस शो को एंजॉय नहीं कर रहा हूं। पहली बात तो मुझे नहीं लगता कि इस शो में शहनाज के भाई शाबाज को होना चाहिए। वह शो में ये कहता है कि मैं लड़कियों की इज्जत नहीं करता। मैं ये पूछना चाहता हूं कि मैंने कब महिलाओं की इज्जत नहीं की।'पारस ने आगे कहा, 'मुझे इस शो में किसी भी लड़की से प्यार नहीं हुआ है। ना ही मैं किसी की तरफ अट्रैक्ट हुआ हूं। शो में आईं कंटेस्टेंट नवदीश मेरी लिस्ट में टॉप पर हैं, तो सभी उन्हें मिलकर टारगेट करते हैं। मुझे सभी लड़कियों का बिहेवियर पसंद नहीं आया।'इससे पहले शो के बंद होने पर पारस ने कही थी ये बात...बता दें कि इससे पहले शो के बंद होने की खबरों पर पारस ने कहा था, 'नहीं...ये शो बंद नहीं हो रहा है। शो की टीआरपी आनी शुरू हो गई है। यहां तक की मेरी मां भी मुझसे कहती हैं कि अब हर कोई उन्हें जानने लगा है। शो के अंदर शहनाज और उनके भाई शहबाज दोनों अच्छा कर रहे हैं। इस शो का कॉन्सेप्ट भी अच्छा है तो ये सब खबरें गलत हैं।'पारस ने कहा था, 'ये शो कहीं नहीं जाने वाला। मैं शो को लास्ट तक लेकर जाऊंगा।
