Indian Railways / रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर! अब पोस्ट ऑफिस में मिलेगी ट्रेन की कंफर्म टिकट, जानिए तरीका

Zoom News : Jan 09, 2022, 02:23 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर बड़ा ऐलान किया है. उन्‍होंने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को नमन किया और कहा कि इस साल से दिसंबर की 26 तारीख को अब ‘वीर बाल दिवस’ (Veer Bal Diwas) मनाया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि यह साहिबजादों के साहस के लिए एक सच्‍ची श्रद्धांजलि है. उन्‍होंने इस मामले में कई ट्वीट किए हैं.

पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के प्रकाश पर्व के मौके पर मुझे ये बताकर बहुत खुशी हो रही है कि अब दिसंबर की 26 तारीख को भारत ‘वीर बाल दिवस’ मनाएगा. ये गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

उन्‍होंने आगे ट्वीट किया, ‘वीर बाल दिवस वही दिन है, जिस दिन साहिबजादे जोरावर सिंह, साहिबजादे फतेह सिंह इस देश के लिए कुर्बान हो गए थे और उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था. इन दो महान विभूतियों ने किसी और धर्म को चुनने के बजाय मौत को चुना था.’

पीएम ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘माता गुजरी देवी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चार साहिबजादों की वीरता भारत के करोड़ों लोगों को एक हिम्मत देती है. इन महान लोगों ने कभी अन्याय के सिर नहीं झुकाया. अब वह टाइम आ गया है जब लोग इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करें.’

पूर्व सीएम अमरिंदर सिंंह ने की फैसले की जमकर तारीफ

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने के फैसले की जमकर तारीफ की है. उन्‍होंने कहा, ‘यह फैसला स्‍वागत योग्‍य है. साहिबजादों द्वारा दिखाया गया साहस अद्वितीय है और दुनिया भर में हर किसी को उनके इस बलिदान के बारे में पता होना चाहिए. इस दिशा में यह एक सराहनीय कदम है.’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER