मध्य प्रदेश / एमपी सरकार को पैसों की ज़रूरत इसलिए लॉकडाउन में खोली शराब की दुकानें: आकाश विजयवर्गीय

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे व इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार को पैसों की ज़रूरत है इसलिए लॉकडाउन में शराब की दुकानें 9 घंटे के लिए खोली गई हैं। बकौल आकाश, शराब एक बीमारी है व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे बंद करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

इंदौर: इंदौर शहर को ऑन लॉक करने की प्रक्रिया शुरू होते ही शराब की दुकानों की टाइमिंग को लेकर राजनीति भी चरम पर है। दरअसल, शहर में दूध दही की दुकानें 5 घंटे, किराना दुकानें 6 घंटें और शराब की दुकानें 9 घंटें खोलने की अनुमति है। जब इस बारे में भाजपा के तीन नंबर के विधायक आकाश विजयवर्गीय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार को पैसों की जरुरत है इसलिए शराब की दुकानें पूरा दिन खोलनी जरुरी है।

भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने हाल ही में शराब की दुकानें खोले जाने पर कहा कि सरकार को पैसों की ज़रूरत इसलिए शराब दुकान खोली गई हैं। इतना ही नहीं विधायक ने ये भी कहा कि सभी जानते हैं शराब बहुत बड़ी बीमारी है...आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री इसे बंद करने की दिशा में काम कर रहे हैं लेकिन लगता है वर्तमान परिस्थितियों में सरकार को रुपयो की आवश्यकता ज़्यादा है शायद इसलिए खोली गई हैं। गौरतलब है इंदौर में दूध की दुकान पांच घंटे किराना दुकान छः घंटे और शराब की दुकान को नौ घंटे खोलने की अनुमति है और आम शहरी को बिगाड़ की ओर ले जाने वाले समान की बिक्री का समय अतिआवश्यक चीजों से ज़्यादा है इसी को लेकर इंदौर में प्रदेश के मुखिया को कटघरे में खड़े किया जा रहा है तो वहीं आकाशविजयवर्गीय के इस बयान के बाद सरकार की मंशा और साफ हो गई है।