देश / बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका

Vikrant Shekhawat : Oct 01, 2021, 11:20 AM
अच्छी नौकरी आज हर किसी का सपना है. खासतौर पर सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाएं काफी मेहनत करते हैं. कोरोना काल ने हर इंसान के जीवन में गहरा असर छोड़ा है. कई लाख लोगों ने इस महामारी के दौरान अपना नौकरी भी गंवाया है. ऐसे में लोग के अंदर जॉब को लेकर सिक्योरिटी की चिंता बहुत बढ़ गई है. सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं की लिस्ट में लगातार इजाफा हो रहा है. 

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर इस जॉब से जुड़े नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. इसके बाद अपनी योग्यता को देखते हुए इसके लिए अप्लाई भी कर सकते हैं. 

अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें

नौकरी के लिए इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2021 है. उम्मीदवार इससे पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर लें. इस तारीख के बाद किए गए आवेदन को मान्य नहीं माने जाएंगे. ओएनजीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रेजुएट ट्रेनी की कुल 313 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी की भर्ती जियो साइंस डिसिप्लिन में हो रही है. इस भर्ती के लिए सिर्फ गेट 2020 का स्कोर ही मान्य माना जाएगा.

जानिए किन पदों पर निकली है कितनी वैकेंसी

एईई (सीमेंटिंग): 7 पद, एईई (सिविल): 18 पद, एईई (ड्रिलिंग): 28 पद, एईई (इलेक्ट्रिकल): 39 पद, एईई (इलेक्ट्रॉनिक्स): 5 पद, एईई (इंस्ट्रुमेंटेशन): 32 पद, एईई (मैकेनिकल): 31 पद, एईई (उत्पादन) रसायन: 16 पद, एईई (उत्पादन) पेट्रोलियम: 12 पद, एईई (जलाशय): 7 पद, केमिस्ट: 15 पद, भूविज्ञानी: 19 पद, भूभौतिकीविद् (सतह): 24 पद, भूभौतिकीविद् (वेल्स): 12 पद, सामग्री प्रबंधन अधिकारी: 12 पद, प्रोग्रामिंग ऑफिसर: 5 पद, परिवहन अधिकारी: 7 पद, एईई (औद्योगिक इंजीनियरिंग): 3 पद. योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी का गेट 2020 पास होने के साथ इंजीनियरिंग के संबंधित डिसिप्लिन में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER