देश / पीएम मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ, नौकरशाही की भी थपथपाई पीठ

Zoom News : Jun 03, 2022, 02:26 PM
उत्तर प्रदेश में तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 80 हजार करोड़ रुपए के निवेश से सैकड़ों प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने देश के साथ यूपी में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की चर्चा की और कहा कि यूपी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि 10 सालों में यूपी बहुत बड़ा ड्राइविंग फोर्स बनने जा रहा है। पीएम ने कहा कि यूपी एक व्यक्ति की बेहतरी भारत के हर छठे व्यक्ति की बेहतरी है। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के मेहनत की तारीफ की तो नौकरशाही की भी पीठ थपथपाई। 

'कानून व्यवस्था में सुधार, बिजनेस का माहौल'

पीएम मोदी ने कहा कि जब से यूपी में डबल इंजन की सरकार बनी है तब से यूपी में भी तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ''जिस तरह कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरी है। व्यापारियों का भरोसा लौटा है। बिजनेस के लिए सही माहौल बना है। बीते वर्षों में यहां कि प्रशासनिक क्षमता और गवर्नेंस में भी सुधार आया है। इसलिए जनता का विश्वास योगी जी के साथ है।'' 

'यहां की नौकरशाही में ताकत'

पीएम मोदी ने उद्योगपतियों की ओर से सीएम योगी और नौकरशाहों की तारीफ को लेकर कही गई बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''मैं सांसद के तौर पर अपना अनुभव बताता हूं। मैंने कभी यूपी के प्रशासन को निकट से देखा नहीं था। लेकिन एक सांसद के रूप में जब मैं यहां काम करने लगा तो मेरा विश्वास कई गुना बढ़ा गया। यूपी की नौकरशाही में वह ताकत है जो देश चाहता है। मैंने सांसद के रूप में इस सामर्थ्य को अनुभव किया है। मैं यहां सरकार के सभी ब्यूरोक्रैट्स, सभी कर्मचारियों का अभिनंदन करता हूं।''  

ड्राइविंग फोर्स बनेगा यूपी: योगी

पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी की जनता ने 37 साल बाद किसी सरकार को अपनी सेवा की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा, ''यूपी में भारत की 5वें 6ठे हिस्से की आबादी रहती है। यूपी के एक व्यक्ति की बेहतरी भारत के हर छठे व्यक्ति की बेहतरी होगा। यूपी है जो 21वीं सदी में भारत की ग्रोथ स्टोरी को मोमेंटम देगा। इसी 10 वर्ष को आप देख लीजिए, यूपी बहुत बड़ा ड्राइविंग फोर्स बनेगा।''

यूपी को आगे बढ़ने से कौन रोक सकता है? मोदी

पीएम मोदी ने यूपी के विकास के लिए संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ''जहां परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले लोग हों,16 फीसदी से ज्यादा उपभोक्ता हों। 5 लाख से ज्यादा आबादी वाले एक दर्जन से ज्यादा शहर हों, जहां हर जिले का अपना कोई ना को खास प्रोडक्ट हो। जहां इतनी बड़ी संख्या में लघु उद्योग हो। जहां अलग-अलग मौसम में कृषि उत्पादों की बहार हो. जिस प्रदेश को गंगा, यमुना सरयू समेत कई नदियों का आशीवर्वाद हो। ऐसे यूपी को तेज विकास से कौन रोक सकता है।''

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER