हरियाणा / आसमान छूने लगे ग्वार के भाव, हरियाणा के आदमपुर में 9 हजार रुपये क्विंटल बिकी फसल

Zoom News : Aug 25, 2021, 01:57 PM
आदमपुर: ग्वार का भाव एक बार फिर सामान्य स्तर को पार करते हुए दिखाई देने लगा है। हिसार जिले की आदमपुर मंडी में मंगलवार को ग्वार का भाव 8105 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया। हरियाणा की मंडियों में आदमपुर अनाज मंडी का यह भाव सबसे अधिक था। जबकि ग्वार का सबसे अधिक भाव राजस्थान के सरदार शहर की अनाज मंडी में देखने को मिला। यहां ग्वार 9000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका।

आदमपुर मंडी में आज 24 तारीख को नये नरमें का बोली भाव 6381 रुपये जबकि पुराने नरमे का रेट 7236 रुपये और ग्वार का बोली भाव 6900 से 8105 रुपये प्रति क्विंटल तक का रहा। सिरसा मंडी भाव 24 अगस्त 2021 ग्वार 6500-7000-7450 रुपये, सरसों 6800-7200-7505 रुपये प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया।

सिवानी मंडी भाव 24 अगस्त 2021 : ग्वार का भाव 7820 रूपये, चना 5325 रूपये, सरसों 7200 रूपये, गेहूं 1750 रूपये , जौ 2050 रुपये, और तारामीरा रेट 6100 रूपये प्रति क्विंटल तक का रहा। भट्टू मंडी में आज ग्वार 7350 रुपये प्रति क्विंटल तक का रह। राजस्थान मंडी भाव 24 अगस्त 2021 नोहर मंडी में आज सरसों का भाव 7360 रुपये, ग्वार 6200 से 7575 रुपये, चना 5221 रूपये, अरंडी 6000 रुपये, चना 5283 रूपये, जौ 2052 रुपये, गेहूं 1768 रूपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। सरदारशहर मंडी में आज ग्वार का भाव 7000 से 9000 रुपये, अनूपगढ़ ग्वार 8217 रुपये, भादरा मंडी भाव ग्वार 7800 रूपये, अनूपगढ़ मंडी में ग्वार का भाव 6700-8217 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।

बता दें कि ग्‍वार की फसल का भाव करीब पांच साल पहले 30 हजार रुपये से भी ज्‍यादा चला गया था। कई लोग करोड़पति बन गए तो कई लखपति। मगर इसके बाद जितने भी लोगों ने ग्‍वार की फसल ज्‍यादा बिजी और खरीदी उनको नुकसान हुआ क्‍योंकि ग्‍वार का भाव अगले ही सीजन में धड़ाम करके नीचे गिरा और गिरता गिरता 3 हजार रुपये के रेट तक आ गया। इतने साल के बाद फिर से ग्‍वार की फसल में बूम आया है। यह और भी बढ़ने के आसार बताए जा रहे हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER