क्रिकेट / हरभजन सिंह ने 'सर्वज्ञानी' कहने पर शोएब अख्तर को भारत-पाक मैच से पहले किया ट्रोल

Zoom News : Oct 18, 2021, 11:40 AM
क्रिकेट: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज हो चुका है। अभी ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के मैच खेले जा रहे हैं और इसके बाद सुपर-12 के मैच खेले जाएंगे। भारत अपने सफर का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ करेगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें 2019 वर्ल्ड कप के बाद किसी इंटरनैशनल मैच में आमने-सामने होंगी। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर माहौल पहले से ही तैयार हो रहा है, भारत के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच तो खुलेआम ट्विटर पर जंग छिड़ चुकी है। भज्जी ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान को यह मैच खेलना ही नहीं चाहिए, क्योंकि वह एक बार फिर हारेंगे और फिर निराश होंगे।

दरअसल वर्ल्ड कप में आजतक कभी भी भारत पाकिस्तान से हारा नहीं है, वह चाहे 50 ओवर का वर्ल्ड कप हो या फिर टी20 वर्ल्ड कप। भज्जी का यह बयान अख्तर को कुछ खास भाया नहीं और उन्होंने ट्विटर के जरिए उनपर तंज कस डाला। अख्तर ने भज्जी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'विद मिस्टर आई नो इट ऑल हरभजन सिंह, दुबई में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के पहले चर्चा करते हुए।'

अब ऐसे में भज्जी कौन सा चुप बैठने वालों में से हैं। भज्जी ने अख्तर को उनके और अपने टेस्ट विकेट याद दिलाते हुए ट्विटर पर लिखा, 'जब आपके पास 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट हों, तो एक बात तो तय है कि आप क्रिकेट के बारे में उससे ज्यादा जानते हैं जिसके खाते में 200 से भी कम विकेट हैं।'

हरभजन सिंह 417 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं, वहीं शोएब अख्तर 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट ही ले सके हैं। इन दोनों के बीच क्रिकेट के मैदान पर भी काफी तनातनी देखने को मिल चुकी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER