Nayab Singh Saini / हरियाणा की नायब सरकार को लगा बड़ा झटका- तीन निर्दलीय विधायकों ने आज कांग्रेस को समर्थन दिया

Zoom News : May 07, 2024, 05:42 PM
Nayab Singh Saini: हरियाणा की राजनीति में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। यहां तीन निर्दलीय विधायकों ने आज कांग्रेस को दिया अपना समर्थन दे दिया। ये सभी विधायक पहले बीजेपी के साथ थे। वहीं आज इन तीनों विधायकों ने बीजेपी की प्रदेश सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। भाजपा की सरकार से अपना समर्थन वापस लेने वालों में दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान,नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर और पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन के नाम शामिल हैं। 

भाजपा की सरकार से थी नाराजगी

बता दें कि भूपेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने पर प्रेस वार्ता कर रहे हैं। वहां बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद भी अपना समर्थन कांग्रेस को दे सकते हैं। हालांकि अभी तक वह प्रेस वार्ता में पहुंचे नहीं हैं। माना जा रहा है कि ये सभी ऐसे विधायक हैं जो मंत्रीमंडल में जगह ना मिलने की वजह से काफी दिनों से भाजपा से नाराज चल रहे थे। वहीं आखिरकार इन सभी निर्दलीय विधायकों ने आज मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER