बड़ी खबर / यहां लगा दस दिनों का लॉकडाउन, जिले की सभी सीमाओं को किया जाएगा सील

Zoom News : Apr 07, 2021, 04:34 PM
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ते कोरोना (Corona) संक्रमण को देखते हुए अब कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी के चलते अब रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। जानकारी के अनुसार ये लॉकडाउन 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगाया जाएगा। रायपुर कलेक्टर ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। पूर्ण लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया जाएगा।

कलेक्टर की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी, इसके साथ ही सभी शासकीय और आर्ध शासकीय कार्यालय, बैंक आदि भी बंद रहेंगे। हालांकि उद्योगों को ये छूट दी गई है कि यदि लेबर उद्योग परिसर के अंदर ही रहती है तो उसका संचालन किया जा सकता है

मंदिर भी नहीं खुलेंगे

इसके साथ ही कोई भी धार्मिक स्‍थान नहीं खुलेंगे। नवरात्रों के दौरान भी मंदिरों को बंद ही रखा जाएगा। वहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER