मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज यहां शेयर करती रहती हैं. उनकी हर अदा पर उनके फैंस इस तरह तारीफें करते हैं कि उनका कमेंट बॉक्स तारीफों से भरा होता है. लेकिन अब हिना खान ने एक अपना एक ऐसा फोटो शूट शेयर किया है जिसके बाद से हिना के फैंस उनके तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. जी हां! इस बार हिना ने अपना ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया. लाल जोड़े में आंखों पर गॉगल लगाए स्वैग बिखेरती दुल्हन के लिबास में हिना गजब की खूबसूरत नजर आ रही हैं. हालांकि ये हिना का पुराना फोटोशूट है लेकिन इसके सामने आने के बाद उनके फैंस उनसे शादी की तारीफ पूछ रहे हैं. आइए देखते हैं हिना खान का ये बन्नो वाला स्वैग...
दुल्हन' बनकर दिखाया स्वैग
दुल्हन' बनकर दिखाया स्वैग
दुल्हन' बनकर दिखाया स्वैग
दुल्हन' बनकर दिखाया स्वैग
दुल्हन' बनकर दिखाया स्वैग
दुल्हन' बनकर दिखाया स्वैग
दुल्हन' बनकर दिखाया स्वैग