सितंबर महीने में UAE की धरती पर आयोजित एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले गए थे, और सूर्यकुमार यादव की टीम ने तीनों में ही पाकिस्तान को धूल चटाई, जिसमें फाइनल भी शामिल था। इसके बाद, 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेले गए महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से रौंद दिया। इस तरह, पिछले दो महीनों में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब नवंबर में एक बार फिर दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने होंगी।
हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत-पाक एक ही ग्रुप में
दरअसल, नवंबर में हांगकांग सिक्सेस 2025 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि टूर्नामेंट आयोजकों ने दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा है, ताकि एशिया कप की तरह ही एक से ज़्यादा मुकाबले इन दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकें। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप C में रखा गया है। इस ग्रुप में इन दोनों टीमों के अलावा कुवैत को भी जगह मिली है और
टूर्नामेंट का शेड्यूल और फॉर्मेट
हांगकांग सिक्सेस 2025 का आगाज़ 7 नवंबर को होगा और यह 9 नवंबर तक खेला जाएगा। कुल 3 दिनों में 29 मुकाबले हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें शिरकत करेंगी, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। टूर्नामेंट का फॉर्मेट 6 ओवर प्रति मैच का होगा और हर टीम में 6 खिलाड़ी होंगे। प्रत्येक गेंदबाज 1 ओवर डालेगा, सिवाय विकेटकीपर के, जिसे 2 ओवर डालने की अनुमति होगी। यह एक बार फिर मैदान पर रोमांचक क्रिकेट का वादा करता है।