मोबाइल-टेक / Honor 9S स्मार्टफोन की सेल आज, कीमत 6499 रुपये

Vikrant Shekhawat : Aug 28, 2020, 11:26 AM
ग्राहकों के पास आज Honor के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Honor 9S को खरीदने का मौका है। इस स्मार्टफोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे होगी। कंपनी ने पिछले महीने इस फोन को भारत में लॉन्च किया था। 6500 रुपये से भी सस्ते इस फोन में आपको फुल व्यू डिस्प्ले और मीडियाटेक प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में सिंगल रियर और सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फोन की कीमत

यह स्मार्टफोन एक ही वेरियंट में आता है, जिसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। भारत में इस फोन की कीमत 6499 रुपये रखी गई है। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में आता है। ऑफर के तहत Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही इस फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है।

Honor 9S की खासियत
ऑनर 9S स्मार्टफोन में 5.45 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और रेजॉलूशन 1440 x 720 पिक्सल है। फोन में आई कंफर्ट मोड भी दिया गया है, जिससे यूजर्स की आंखों पर कम असर हो। फोन में मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर, 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करता है।

फटॉग्रफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3,020mAh की बैटरी दी गई है। खास बात है कि इस फोन में गूगल प्ले स्टोर की जगह हुवावे की AppGallery मिलती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER