मोबाइल-टेक / Honor V40 Lite Luxury Edition लॉन्च, जानें कीमत

Zoom News : Mar 24, 2021, 06:15 PM
Honor V40 Lite Luxury Edition स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Honor V40 सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें जनवरी में लॉन्च हुआ Honor V40 5G स्मार्टफोन शामिल है। हॉनर वी40 लाइट लग्जरी एडिशन वनीला Honor V40 का टोन-डाउन वर्ज़न है, जो कि क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस स्मार्टफोन में आपको दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। हॉनर वी40 लाइट लग्जरी एडिशन, हॉनर वी40 की तरह कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है, लेकिन इस फोन में एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है।

Honor V40 Lite Luxury Edition price
Honor V40 Lite Luxury Edition की कीमत CNY 2,999 (लगभग 33,400 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिलता है। इस फोन का एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन भी है, जिसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,000 रुपये) है। इस फोन में आपको ब्लू वाटर एमरल्ड, मैजिक नाइट ब्लैक और टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर (अनुवादित) कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है, जिसकी सेल 27 मार्च से शुरू होगी।

फिलहाल, हॉनर वी40 लाइट लग्जरी एडिशन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
 
Honor V40 Lite Luxury Edition specifications
डुअल-सिम (नैनो) हॉनर वी40 लाइट लग्जरी एडिशन फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Magic UI 4.0 पर चलता है। फोन 6.57-इंच फुल एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले से लैस आता है, जिसके साथ आपको 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए हॉनर वी40 लाइट लग्जरी एडिशन फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी विकल्प के लिए फोन में 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, एनएफसी, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर में एंबिएंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप, कम्पास और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है। हॉनर वी40 लाइट लग्जरी एडिशन में 3,800 एमएएच की बैटरी और 66 वॉच फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 160.12x74.1x7.64mm और भार 169 ग्राम है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER