- भारत,
- 13-Nov-2022 10:39 AM IST
US War Plane Crash: अमेरिका (US) के डलास (Dallas) में एयर शो (Air Show) के दौरान दो वॉर प्लेन आपस में टकरा गए और उनके परखच्चे उड़ गए. क्रैश होने के बाद दोनों वॉर प्लेन में भीषण आग लग गई. पूर्व सैनिक दिवस के मौके पर एयर शो का आयोजन किया गया था. दुर्घटनाग्रस्त विमान की मालिक ‘कॉमेमोरेटिव एयर फोर्स’ की प्रवक्ता लियाह ब्लॉक ने कहा कि उनका मानना है कि ‘बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ बमवर्षक विमान में चालक दल के पांच सदस्य और पी-63 किंग कोबरा लड़ाकू विमान में एक व्यक्ति सवार था. हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है.प्लेन क्रैश में 6 लोगों की मौतबता दें कि एयर शो के दौरान ये घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर शहर के मुख्य इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एक्जिक्यूटिव एयरपोर्ट पर हुई. दुर्घटना के बाद आनन-फानन में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, वॉर प्लेन क्रैश में 6 लोगों की मौत हो गई है.हादसा देख सहम गए लोगचश्मदीद एंथनी मोनटोया ने बताया कि मैं वहां खड़ा हुआ था. मैं पूरी तरह हैरान रह गया और कुछ समझ नहीं पाया. आसपास के सभी लोग हांफ रहे थे. सब फूट-फूट कर रो रहे थे. सब सदमे में थे.सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर डलास में हुए वॉर प्लेन क्रैश का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों प्लेन में आग लगते हुए देखा जा सकता है. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया.डलास के मेयर एरिक जॉनसन ने कहा कि नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने एयरपोर्ट को अपने नियंत्रण में ले लिया है. हादसे की सूचना के बाद लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम के लोगों ने मदद की.अमेरिका में एयर शो के दौरान टकराए 2 प्लेन
— Zoom News (@Zoom_News_India) November 13, 2022
◆ हादसे में 6 लोगों की हुई मौत
◆ बोइंग B-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बॉम्बर और बेल C-63 किंगकोबरा फाइटर की हुई टक्कर#America #planecrash #Dallas pic.twitter.com/LgtUYvZknH
