क्रिकेट / आईसीसी ने की 2024 से 2031 तक के पुरुषों के प्रमुख टूर्नामेंट के मेज़बानों की घोषणा

Zoom News : Nov 16, 2021, 06:40 PM
क्रिकेट: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 2024 से 2031 के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप के मेजबान देशों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान भारत तीन बड़े टूर्नामेंटों का आयोजन करेगा, जिसमें 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप, 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप शामिल है। भारत 2026 में श्रीलंका के साथ टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा जबकि 2031 में बांग्लादेश के साथ मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

आईसीसी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 2024 से लेकर 2031 के दौरान हर साल एक बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। इसके तहत अमेरिका में पहली बार कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। अमेरिका में 2024 का टी20 वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा। वेस्टइंडीज भी इसकी सह मेजबानी करेगा। 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा।

इसके अलावा 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया वर्ल्ड कप की सह मेजबानी करेंगे। उसके अगले साल ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर टी20 वर्ल्ड कप की सह मेजबानी करेंगे। दोनों देश, इससे पहले 2015 में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप की सह मेजबानी कर चुके हैं। भारत और बांग्लादेश की सह मेजबानी में 2031 वर्ल्ड कप होने से पहले इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में 2030 में टी-20 वर्ल्ड कप खेले जाएंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER