क्रिकेट / कैसा है क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल?

Zoom News : Jul 14, 2021, 02:56 PM
क्रिकेट: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट टेबल में काफी हेरफेर हुआ है। 13 जुलाई (मंगलवार) को दो वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए। पहले मैच में आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलट-फेर किया, तो वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड की अनुभवहीन टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 332 रनों के विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्व पीछा कर लिया। बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेली अनुभवहीन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की फुल स्ट्रेंथ टीम का वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप किया। इन दो मैचों के बाद इंग्लैंड ने प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, वहीं पाकिस्तान चौथे नंबर पर है। वहीं भारत की बात करें तो टीम 9वें पायदान पर है।

आयरलैंड की बात करें तो इस जीत के साथ टीम पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीकी टीम 11वें पायदान पर है। प्वॉइंट टेबल में बांग्लादेश की टीम पांच जीत के साथ दूसरे पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में टीम इंडिया ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स हासिल करके प्वॉइंट टेबल में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली, लेकिन जेम्स विंस की 102 रनों की पारी मेहमान टीम को भारी पड़ी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER