पंचायतीराज चुनाव 2020 / ग्राम पंचायत पड़ासोली कैसे बनी आदर्श ग्राम पंचायत, देखे इस Video में

राजस्थान में इस महीने होने वाले पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव की तारिखे भी आ चुकी है, जनवरी महीने की 17, 22, 29 को चुनाव होने है। चुनावों से पहले लोगो की राय, ओर गांव वाले विकास को किस नजरिए से देखते है तथा ओर क्या है गांवो के हाल है आइये जानते है।

जयपुर: राजस्थान में इस महीने होने वाले पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव की तारिखे भी आ चुकी है, जनवरी महीने की 17, 22, 29 को चुनाव होने है। चुनावों से पहले लोगो की राय, ओर गांव वाले विकास को किस नजरिए से देखते है तथा ओर क्या है गांवो के हाल है आइये जानते है।

दुदु मे आने वाली ग्राम पंचायत पड़ासोली एक ऐसी ग्राम पंचायत है जिसको आदर्श ग्राम का पुरस्कार भी मिल चुंका है, यहा की सरपंच किरन कंवर कहती है की गांव के अन्दर सभी की तरह विकास करवाया है। जिसमें स्वच्छ भारत अभियान भी चलाया गया है, गांव की सफाई के लिए कई प्रोग्राम चलाये गये ।

 गांव वासियो का कहना है कि रोजगार की समस्या सबसे बड़ी समस्या है, जो की एक सबसे बड़ा मुद्दा है ।