हरियाणा / कोविड-19 के कारण दत्तक माता-पिता को खोने वाले लड़के को हरियाणा सरकार ने लिया गोद

Zoom News : May 31, 2021, 01:49 PM
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार कोविड-19 की वजह से अनाथ हुए फरीदाबाद के 16 वर्षीय किशोर को गोद लेगी।

यह किशोर इस समय गुरुग्राम के आश्रम में रह रहा है और बचपन में ही अनाथ हो गया था जिसके बाद फरीदाबाद के एक दंपति ने उसे गोद लिया था लेकिन उनकी भी कोविड-19 से मौत होने से वह दोबारा अनाथ हो गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस दिव्यांग बच्चे की जानकारी गुरुग्राम स्थित दीप आश्रम के दौरे के दौरान मिली जिसके बाद उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा उसे ‘गोद’ लेने की घोषणा की।

यहां जारी बयान के मुताबिक खट्टर ने कहा कि उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बच्चे की जानकारी दी जो मानसिक और शारीरिक रूप से निशक्त होने के साथ-साथ दृष्टिबाधित है।

बयान के मुताबिक, ‘‘बच्चे की कहानी का पता चलते ही मुख्यमंत्री ने तत्काल सरकार की ओर से उसे गोद लेने की घोषणा की और कहा कि राज्य सरकार उसके भरण-पोषण का खर्च वहन करेगी।’’

बयान के मुताबिक किशोर को गोद लेने वाली दंपति की भी इस महीने के शुरुआत में कोविड-19 से मौत हो गई थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER