SRH vs CSK / हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी- देखें प्लेइंग 11

Zoom News : Apr 05, 2024, 07:03 PM
SRH vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) का 18वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच हैदराबाद में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों का इस सीजन यह चौथा मैच होगा। हैदराबाद को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, महज एक में जीत मिली। जबकि चेन्नई ने दो मुकाबले जीते, वहीं पिछले मैच में उसे दिल्ली से हार मिली।

जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करैम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा

हैदराबाद का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए हैदराबाद ने टीम में दो बदलाव किए हैं, जबकि सीएसके ने तीन बदलाव किए हैं। हैदराबाद की टीम में मयंक अग्रवाल की जगह नीतीश रेड्डी को जगह मिली है।, जबकि नटराजन की टीम में वापसी हुई है। सीएसके के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना बीमार हैं और वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। सीएसके ने इस मैच के लिए मोइन अली, महेश तीक्षणा और मुकेश चौधरी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER