क्रिकेट / मैं 2007 टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करने की उम्मीद कर रहा था: युवराज सिंह

Zoom News : Jun 10, 2021, 04:05 PM
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर हर किसी की निगाहें टिकी हुईं हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज इंग्लैंड की कंडिशंस में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकते हैं। बतौर ओपनर रोहित शर्मा का मैदान पर उतरना तय माना जा रहा है। हालांकि, रोहित का साथ देने के लिए विराट कोहली शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल में से किसे चुनते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। इसी बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी के तौर पर रोहित और शुभमन गिल को चुना है।

स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत करते हुए युवराज ने कहा, 'रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अब काफी अनुभवी हो चुके हैं। वह बतौर ओपनर 7 शतक लगा चुके हैं। लेकिन, रोहित और शुभमन दोनों ने ही इंग्लैंड में कभी ओपन नहीं किया है। वह चैलेंज को जानते हैं, ड्यूक बॉल जल्दी स्विंग करती है। उनको कंडिशंस से जल्द से जल्द तालमेल बैठाना होगा। इंग्लैंड में जरूरी है कि आप एक समय पर एक सेशन पर ही फोकस करें। सुबह के समय में गेंद स्विंग और सीम करती है, दिन के वक्त आप रन बना सकते हैं, टी ब्रेक के बाद बॉल फिर से स्विंग करती है। एक बल्लेबाज के तौर पर अगर आप इन चीजों से तालमेल बैठा लेंगे तो आप कामयाब रहेंगे।'

युवराज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बनाए गए मौजूदा नियम से खुश नहीं दिखाई दिए। उनके मुताबिक डब्ल्यूटीसी के विजेता को तय करने के लिए फाइनल में तीन मैच खेले जाने चाहिए। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि इस तरह की स्थिति में बेस्ट ऑफ थ्री टेस्ट की सीरीज होनी चाहिए क्योंकि अगर आप पहला मैच गंवा दो तो अगले दो मैचों में वापसी कर सकते हो। भारत थोड़े नुकसान की स्थिति में है क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेल रही है। आठ से 10 प्रैक्टिस सेशन मिलेंगे लेकिन मैच अभ्यास की भरपाई किसी चीज से नहीं हो सकती। यह बराबरी का मुकाबला होगा लेकिन न्यूजीलैंड की टीम थोड़े फायदे की स्थिति में रहेगी।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER