- भारत,
- 01-Jul-2025 08:40 AM IST
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह मैदान से नहीं, बल्कि कानूनी दुनिया से जुड़ी है। क्रिकेट के मैदान पर अपनी ठंडी दिमाग और रणनीतिक सूझबूझ के लिए पहचाने जाने वाले धोनी ने 'कैप्टन कूल' शब्द को अपने नाम करने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है। उन्होंने इस उपनाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन दायर किया है, जिससे उनकी ब्रांडिंग और कानूनी पहचान को नया आयाम मिलने वाला है।
5 जून को दायर हुआ आवेदन, 16 जून को हुआ पब्लिशधोनी द्वारा 'कैप्टन कूल' नाम के लिए ट्रेडमार्क का आवेदन 5 जून 2025 को किया गया था, जिसे 16 जून को आधिकारिक ट्रेडमार्क जर्नल में प्रकाशित भी कर दिया गया है। अगर इस पर अंतिम मंजूरी मिल जाती है, तो भविष्य में कोई भी व्यक्ति, संस्था या कंपनी ‘कैप्टन कूल’ नाम का व्यावसायिक या प्रचारात्मक उपयोग नहीं कर सकेगी।धोनी का दावा मजबूत, पिछली कंपनी को झटकाहालांकि इससे पहले एक अन्य कंपनी, प्रभा स्किल स्पोर्ट्स (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड, ने भी 'कैप्टन कूल' के लिए ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था, लेकिन वर्तमान में उस आवेदन की स्थिति “सुधार के लिए दायर” (Formality Check Fail) दिख रही है। ऐसे में धोनी का दावा ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है।कैप्टन कूल नाम से गहरा जुड़ावधोनी की ओर से दी गई दलील में कहा गया है कि 'कैप्टन कूल' नाम बीते कई वर्षों से उनके व्यक्तित्व और क्रिकेटिंग करियर से गहराई से जुड़ा हुआ है। फैंस, मीडिया और आम जनता उन्हें लंबे समय से इसी नाम से पुकारती आ रही है। अपनी कप्तानी के दौरान, धोनी ने कई कठिन परिस्थितियों में भी शांत दिमाग से फैसले लेकर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ा, जिसकी वजह से उन्हें यह उपनाम मिला।धोनी की ऐतिहासिक कप्तानी- महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को तीन बड़ी ICC ट्रॉफियां जिताई:
- 2007 टी20 वर्ल्ड कप – जहां उन्होंने अंतिम ओवर जोगिंदर शर्मा को देकर साहसी फैसला किया।
- 2011 वनडे वर्ल्ड कप – फाइनल में खुद ऊपर बल्लेबाजी करने आए और छक्का मारकर खिताब जिताया।
- 2013 चैंपियंस ट्रॉफी – कम स्कोर को डिफेंड कर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी जीत दिलाई।