मनोरंजन / अभिनव ने किया बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिक होने का खुलासा; कहा- संख्या, अक्षरों में उलझन होती है

Zoom News : Aug 09, 2021, 01:58 PM
मुंबई: अभिनेता अभिनव शुक्ला इन दिनों स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आ रहे हैं। अभिनव शो के मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। रविवार को प्रसारित एपिसोड में उन्होंने खुद को एलिमिनेट होने से बचा लिया है। एलिमिनेशन राउंड में उनका मुकाबला आस्था गिल के साथ था। आस्था शो से बाहर हो गई हैं। हालांकि वह उससे पहले हुए एक टास्क में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए। उनके साथ श्वेता तिवारी की जोड़ी थीं। इस टास्क के दौरान शो में पहली बार खुलासा हुआ कि उन्हें एक तरह का डिसऑर्डर है जिसकी वजह से उन्हें नंबर, अक्षर को याद रखने में परेशानी होती है।

अब यह शर्मिंदा नहीं करते

शो खत्म होने के बाद अभिनव ने सोशल मीडिया पर इस पर एक पोस्ट भी लिखा। वह लिखते हैं कि ‘मैं बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिक हूं। अब यह सबको पता है। इसलिए मैं इस बारे में और खुलासे करूंगा... इसमें किसी की गलती नहीं है, ना ही मेरी, जो है सो है। मुझे इसे स्वीकार करने में दो दशक लग गए। अब मुझे नंबर्स और आंकड़े शर्मिंदा नहीं करते। मुझमें स्थान-संबंधी असाधारण क्षमता है। मैं दूसरी तरह से सक्षम हूं।‘

लगातर कर रहे कोशिश

वह कैप्शन में लिखते हैं कि ‘हां नंबर्स, अक्षर, शब्द मुझे भ्रम में डाल देते हैं, मुझे तारीख, नाम, उन तारीखों का नामों से संबंध जैसी चीजें याद रखने में कठिनाई होती है लेकिन मैं स्थान-संबंधी क्षमता में असाधारण हूं। मुझे अपना सारा अतिरिक्त सामान अपनी कार की डिक्की में डालने के लिए कहें। मैं करूंगा। मैं कुछ चीजों में अच्छा हूं तो कुछ चीजों में बुरा हूं। और मैं उन्हें सुधारने की लगातार कोशिश में हूं।‘ 

अभिनव ने ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया था। वह अपनी पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ शो में थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER