राजस्थान / शराबी वाहन चालकों पर नियंत्रण हेतु दो दिन में 227 वाहनों पर कार्यवाही कर किया जप्त

जयपुर | वर्ष 2020 में शराबी वाहन चालकों पर नियंत्रण हेतु सख्ती के निर्देश है। दो दिन में 227 शराबी चालको पर कार्यवाही कर उनके वाहनों को जप्त किया गया है। यातायात पुलिस की अलग अलग टीमों ने सायं 7बजे से देर रात्रि तक की सख्ती से कार्रवाई की। 41 कार, 169 दुपहिया वाहन, 03 ट्रक, 11 ई रिक्शा /मैजिक, 02 बस, 01 लोडिंग टेंपू के वाहन चालकों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट के तहत यातायात पुलिस द्वारा की गई कुल 227 कार्यवाही की गय

Vikrant Shekhawat : Jan 15, 2020, 01:18 PM
जयपुर | वर्ष 2020 में शराबी वाहन चालकों पर नियंत्रण हेतु सख्ती के निर्देश है। दो दिन में 227 शराबी चालको पर कार्यवाही कर उनके वाहनों को जप्त किया गया है। यातायात पुलिस की अलग अलग टीमों ने सायं 7बजे से देर रात्रि तक की सख्ती से कार्रवाई की।  

11 व 12.01.2020 को सिर्फ दो दिवस में अभियान के दौरान...

41 कार/ जीप, 169 दुपहिया वाहन, 03 ट्रक, 11 ई रिक्शा /मैजिक, 02 बस/मिनीबस, 01 लोडिंग टेंपू के वाहन  चालकों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट के तहत यातायात पुलिस द्वारा की गई कुल 227 कार्यवाही की गयी।

शराब पीकर वाहन न चलाएं

  • कोर्ट में भारी जुर्माना के साथ साथ हो सकती है जेल।
  • शराबी वाहन चालकों के लाइसेंस होंगे तीन माह के लिए निलंबित