छत्तीसगढ़ / जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी वर्दीधारी नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

Dainik Bhaskar : Oct 08, 2019, 09:17 PM
दंतेवाड़ा | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जहां 8 लाख रुपए का नक्सली मारा गया है, वहीं एक जवान भी शहीद हुआ है, जबकि एक जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं। मारे गए नक्सली के पास से हथियार और अन्य सामाग्री बरामद हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, कटेकल्याण क्षेत्र में डीआरजी जवान मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान तुमकपाल में पीटेपाल के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इस पर जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया। मारे गए नक्सली की पहचान देवा मुचाकी के रूप में हुई है। 

मुठभेड़ में कांकेर के नरहरपुर के सुरही गांव निवासी सहायक आरक्षक कैलाश नेताम भी शहीद हुए हैं। हालांकि पुलिस उनकी मौत का कारण हार्टअटैक मान रही है। मारे गए नक्सली के शव के पास से जवानों ने एक देशी कट्टा, दो इंसास रायफल की मैगजीन, दो एसएलआर का मैगजीन और अन्य सामग्री बरामद की है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER