देश / मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर के ठिकानों पर कई शहरों में आयकर विभाग की रेड

Zoom News : Jul 22, 2021, 03:52 PM
Delhi: आयकर विभाग ने गुरुवार को मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर के ठिकानों पर अलग-अलग शहरों में छापेमारी की है। ये छापेमारी कथित टैक्स चोरी के मामले में की गई।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद समेत देश के कुछ अन्य स्थानों पर ये छापेमारी की कार्रवाई की गई है। इस मामले में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने कहा है, छापेमारी में प्रमुख हिंदी मीडिया समूह के प्रमोटर भी शामिल हैं, जो कई राज्यों में संचालन करते हैं।

इस मामले में कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कहा है कि राज्य की राजधानी भोपाल में प्रेस कॉम्प्लेक्स में कार्यालय सहित ग्रुप के आधा दर्जन परिसरों में टैक्स अधिकारी "मौजूद हैं"।

आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी इस मसले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा है कि मीडिया पर छापेमारी की संभावना है

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER