हॉकी / भारत ने पुरुषों की एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-3 से हराकर जीता कांस्य पदक

Zoom News : Dec 22, 2021, 06:15 PM
Asian Champions Trophy Hockey 2021, India vs Pakistan Highlights: कुछ महीने पहले भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाया था. अब टीम ने देश वासियों को एक और बार यह मौका दिया है. भारत ने मस्कट में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पड़ोसी मुल्क को 4-3 से शिकस्त देकर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का कांस्य पदक जीत लिया है. मस्कट में पिछली बार हुए टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता रहे थे.

भारत को मंगलवार को सेमीफाइनल में जापान ने 5-3 से हराया था. भारत ने पहले मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल की मदद से बढ़त बना ली. इसके बाद सुमित (45वां मिनट), वरूण कुमार (53वां मिनट) और आकाशदीप सिंह (57वां मिनट) ने गोल दागे. पाकिस्तान के लिए अफराज (10वां),अब्दुल राणा (33वां) और अहमद नदीम (57वां) ने गोल किए.

भारत की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर यह दूसरी जीत थी. इससे पहले राउंड रॉबिन चरण में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया था. फाइनल में दक्षिण कोरिया का सामना जापान से होगा.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER