कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 12,830 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 446 मौतें दर्ज

Vikrant Shekhawat : Oct 31, 2021, 10:54 AM
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के कुल 12 हजार 830 नए मामले आए हैं। हालांकि, कोरोना अभी भी कातिल बना हुआ है क्योंकि बीते एक दिन में कुल 440 मरीजों की जान चली गई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके नए केसों से ज्यादा रही।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश के अंदर 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार 667 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब तक देश में कोरोना के ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 36 लाख 55 हजार 842 पर पहुंच गया है।

वहीं, अभी तक देश में कोरोना के कुल 4 लाख 58 हजार 186 मरीजों की मौत भी हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना के 1 लाख 59 हजार 272 मरीज ही रहे गए हैं। वहीं, कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 73 हजार 300 तक पहुंच गए हैं।

ताजा मामलों में से 7 हजार 427 केस अकेले केरल राज्य से ही हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से 62 लोगों ने दम तोड़ा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER