कोरोना वायरस / देश में सामने आए कोविड-19 के 18,454 नए मामले, 24 घंटे में 160 मौतें दर्ज

Zoom News : Oct 21, 2021, 11:35 AM
नई दिल्ली: देश में कोरोना टीके की 100 करोड़ डोज लगाए जाने के ऐतिहासिक दिन भारत में संक्रमण के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में भारत के अंदर कोरोना के 18 हजार 454 नए केस आए हैं, जो पिछले 5 दिनों की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं। हालांकि, कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा तेजी से घटना जारी है, जो कि सबसे बड़ी राहत की बात है। इस अवधि में कोरोना के 160 मरीजों ने दम भी तोड़ दिया है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के सिर्फ 1 लाख 78 हजार 831 एक्टिव केस रह गए हैं। रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.15 फीसदी तक पहुंच गया है, जो कि लगातार मार्च 2020 के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर बना हुआ है।

बता दें कि गुरुवार को ही भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज दिए जाने का ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ है। वहीं, कुल नए मामलों में से 11,150 अभी भी अकेले केरल राज्य से हैं। संक्रमण ने बीते एक दिन में राज्य के अंदर 82 और मरीजों की जान ले ली है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER