कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 21,257 नए मामले आए और 271 मौते हुई, पॉजीटिविटी रेट 1.53% हुई

Vikrant Shekhawat : Oct 08, 2021, 10:56 AM
नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से सामने आ रहे कोरोना वायरस आंकड़े राहत देने वाले हैं। धीरे-धीरे कोरोना केसों की संख्या कम होती आ रही है। कभी केसों का आकंड़ा 20 हजार के थोड़ी नीचे रहता है और कभी थोड़ा ऊपर। लेकिन अभी तक खतरे की कोई बात नहीं है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,257 मामले दर्ज किए गए हैं। कल सामने आए केसों की संख्या में आज मामलों में थोडी गिरावट देखी गई है। कल कोरोना 22,431 केस देखने को मिले थे। हालांकि देश में एक्टिव केसों भी कुल मामलों के 1 प्रतिशत से नीचे बने हुए हैं। देश में 2,20,221 एक्टिव केस हैं, ये 205 दिनों में सबसे कम हैं।

वही कोरोना से ठईक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 24,963  लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जिसके बाद देश में कोविड से ठीक हुए लोगों की संख्या 3,32,25,221  तक पहुंच चुकी है। इन सब के बावजूद आने वाले त्योहार के समय को देखते हुए विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती के साथ पालन किया जाए।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना की साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 3 प्रतिशत से नीचे ही बनी हुई है। वर्तमान में पॉजीटिविटी रेट 1.64% है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 1.53 प्रतिशत बनी हई है।

इसके अलावा कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए देशभर में टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसके तहत ब तक 58 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं लोगों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण अभियान भी लगातार जारी है। जिसके तहत अब तक कुल 93.17 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER