कोरोना वायरस / देश में 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 26,727 नए मामले, 277 लोगों की हुई मौत

Vikrant Shekhawat : Oct 01, 2021, 10:36 AM
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं। भारत में त्योहारों का समय आ गया है और प्रशासन को चिंता है कि ऐसे समय में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं। बीते 24 घंटों में भारत कोरोना 27,727 केस सामने आए हैं। कल कोरोना के 23 हजार मामले सामने आए थे और इससे पहले दो दिनों तक 20 हजार से कम मामले दर्ज किए गए थे।

हालांकि भारत में एक्टिव  मामलों की संख्या अब भी 3 लाख के नीचे हैं लेकिन हर रोज बढ़ रहे मामलों ने चिंता भी बढ़ा दी है। फिलहाल देश में कोरोना के 2,75,224 मामले हैं। ये 196 दिनों के सबसे कम एक्टिव केस हैं।

वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो देश में अभी 97.86 प्रतिशत रिकवरी रेट है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 28, 246 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। देश में कुल 3,30,43,144 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह भी अभी तीन प्रतिशत से कम है। सकारात्मकता दर 98 दिनों में सबसे कम 1.70 प्रतिशत है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर भी 1.76 प्रतिशत बना हुआ है. यह भी 32 दिनों में सबसे कम है। इसके अलावा पूरे देश में कोरोना से सुरक्षा देने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसके तहत अब तक 57.04 करोड़ लोगोंक को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER