कोरोना वायरस / देश में सामने आए कोविड-19 के 12,428 नए मामले, 24 घंटे में 356 मौतें दर्ज

Zoom News : Oct 26, 2021, 10:39 AM
नई दिल्ली: कोरोना का कहर पूरे देश में अब कम होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 12,428 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा देश में एक्टिव केसों की संख्या भी दो लाख के नीचे आ गई है। हालांकि इन सब के बाद भी त्योहारों का आत देख विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करें। 

वहीं अगर कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना से 356 लोगों की मौत हुई है। लेकिन राहत की बात यह है कि हर जितने लोह कोरोना से संक्रमित हो रहे है उससे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हे रहे हैं, पिछले 24 घंटों में 15,951 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

भारत में एक्टिव मामलों की संख्या भी लगातार घट रही है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,63,816 है। इसके अलावा कुल 3,35,83,318 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देशभर में कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है जिसके तहत अब तक 60.19 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। 

देश के लोगों को सुरक्षा देने के लिए भारत में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक कुल 102.94 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER