कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 18,987 नए मामले सामने आए, जिसमे से 11,079 केरल से आए

Vikrant Shekhawat : Oct 14, 2021, 10:25 AM
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से राहत का दौर जारी है। देश में एक दिन में कोरोना के 18 हजार 987 नए मामले आए हैं। लगातार छठे दिन कोरोना के 20 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर बीते साल मार्च के बाद अब तक के शीर्ष पर है और अब यह 98.07 फीसदी पहुंच गई है। 

बीते 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार 808 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 33 लाख 62 जार 709 तक पहुंच गया है। वहीं, एक्टिव केस अब कुल मामलों का एक फीसदी भी नहीं रह गए हैं। 

मार्च 2020 के बाद से कोरोना के एक्टिव केस अब तक के निचले स्तर पर हैं। देश में कुल कोरोना मामलों में सिर्फ 0.61 फीसदी मरीज ही फिलहाल इलाजरत हैं। 

वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब घटकर 2 लाख 6 हजार 586 ही रह गया है। यह बीते 215 दिनों में सबसे कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 111 दिनों के निचले स्तर पर है और अब यह 1.44 प्रतिशत है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER