कोरोना वायरस / देश में सामने आए कोविड-19 के 90,000 से अधिक नए मामले

Zoom News : Jan 06, 2022, 11:00 AM
Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90 हजार 928 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 325 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 2630 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

अबतक 4 लाख 82 हजार 876 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख 85 हजार 401 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 876 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 19 हजार 206 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 43 लाख 411 हजार 9 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

अबतक 148 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 148 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 91 लाख 25 हजार 99 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 148 करोड़ 67 लाख 80 हजार 227 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में अब तक ओमिक्रोन के 2630 केस दर्ज

देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 2630 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 26 हो गई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर राजस्थान है. महाराष्ट्र में अबतक ओमिक्रोन से 797, दिल्ली में 465 और राजस्थान में 236 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER