IND vs AUS / भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया का किया सूपड़ा साफ, लगातार 5वीं जीत दर्ज कर रचा इतिहास

भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए यूथ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इससे पहले टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 3-0 से जीती थी। इस तरह भारत ने लगातार 5वां मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दबदबा कायम किया।

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही भारत ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम का टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं। पर लगातार 5वां मैच जीतकर दौरे का शानदार अंदाज में समापन किया है।

दो दिन में निकला दूसरे टेस्ट का नतीजा

मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम पहले ही दिन 135 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया पहली पारी में 171 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी हालत खराब रही और वे सिर्फ 116 रन। ही बना सके, जिससे भारत को जीत के लिए 81 रनों का मामूली लक्ष्य मिला। भारत ने इस छोटे से लक्ष्य को महज 12. 2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया, और इस तरह दूसरा टेस्ट मैच 2 दिन के भीतर ही समाप्त हो गया। भारत के लिए वेदांत त्रिवेदी ने नाबाद 33 रन बनाए, जबकि राहुल कुमार 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं विहान मल्होत्रा ने 21 और कप्तान आयुष म्हात्रे ने 13 रनों का योगदान दिया।

दोनों सीरीज में मेजबान का सूपड़ा साफ

2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने से पहले, भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया का 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी 3-0 से सूपड़ा साफ किया था और इस तरह ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर में भारतीय टीम के खिलाफ लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टीम इंडिया ने ब्रिसबेन में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 58 रनों से अपने नाम किया था, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक जड़ा था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER