IND vs ENG / टीम इंडिया की चेन्नई टेस्ट में हार के पांच बड़े कारण

Zoom News : Feb 09, 2021, 02:08 PM
IND vs ENG | भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत खास है क्योंकि इसका रिजल्ट तय करेगा कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कौन खेलेगा। टीम इंडिया की इस हार का सबसे बड़ा कारण टॉस हारना रहा, लेकिन टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनका नाकामयाबी टीम इंडिया को काफी भारी पड़ी। चलिए एक नजर डालते हैं भारत की हार के पांच कारणों पर-

टॉस गंवाना

इस मैच के साथ भारत में इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच खेला गया। मैच के पहले दिन पिच बिल्कुल फ्लैट थी और बल्लेबाजों को इससे काफी मदद मिली। इंग्लैंड का टॉस जीतना उनके लिए सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट रहा। पहले तीन दिन पिच पर गेंदबाज काफी संघर्ष करते दिखे। जो रूट ने जबर्दस्त डबल सेंचुरी ठोकी। पहली पारी में इंग्लैंड ने पहाड़ जैसा 578 रनों का स्कोर बनाया और यहां से ही टीम इंडिया की हार की नींव पड़ चुकी थी।

रूट के खिलाफ अच्छा होमवर्क नहीं

जो रूट इस सीरीज से पहले श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके आए थे। ऐसे में उनके खिलाफ टीम मैनेजमेंट का होमवर्क काफी कमजोर नजर आया। रोरी बर्न्स और डैन लॉरेंस का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया जो रूट पर दबाव बनाने में पूरी तरह से नाकाम रही। रूट के खिलाफ अगले टेस्ट में टीम इंडिया को बेहतर होमवर्क के साथ उतरना होगा, वरना वह जिस तरह की फॉर्म में हैं, वह टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए इस सीरीज में बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।

कुलदीप यादव का नहीं खेलना

मैच के पहले दिन जब से प्लेइंग इलेवन की घोषणा हुई थी, तब से इस बात पर चर्चा हो रही थी कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह क्यों नहीं मिली। कुलदीप अगर इस मैच में खेलते तो वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे। शाहबाज नदीम ने कुल चार विकेट लिए, दोनों पारियों में वह कुछ खास असर नहीं दिखा सके।

रोहित और रहाणे का फेल होना

बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म लगातार टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रही है। दोनों ही बल्लेबाज दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर सके। रोहित पारी का आगाज करते हैं, जबकि रहाणे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं, दोनों ही बल्लेबाजों की बैटिंग पोजिशन काफी अहम है। रोहित ने पहली पारी में 6 रन बनाए और दूसरी पारी में 12 रन बनाकर आउट हुए, वहीं रहाणे की बात करें तो पहली पारी में 1 रन बनाने वाले रहाणे दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके।

एंडरसन की जबर्दस्त गेंदबाजी

जेम्स एंडरसन की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, उनकी गेंदबाजी उतनी ही बेहतर होती जा रही है। एंडरसन ने मैच के पांचवें दिन जिस तरह से अपने पहले ही ओवर में शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को आउट किया, उसने मैच का रुख पूरी तरह से इंग्लैंड के पक्ष में कर दिया। इसके अलावा उन्होंने ऋषभ पंत को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। एंडरसन के एक ओवर ने पांचवें दिन टीम इंडिया के डिफेंस को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER