- भारत,
- 26-Jan-2026 06:27 PM IST
क्रिकेट की दुनिया से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को दुबई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं और ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस हाई-वोल्टेज मैच का बॉयकॉट करने की गंभीर योजना बना रहा है। इस मुद्दे पर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा।
क्यों भड़का है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड?
इस पूरे विवाद की जड़ बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जाना है। दरअसल, बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने सिरे से खारिज कर दिया। 16 में से 14 देशों ने बांग्लादेश की इस मांग के खिलाफ वोट। किया, जिसके बाद बांग्लादेश को टूर्नामेंट से हटाकर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया गया। पाकिस्तान अब बांग्लादेश के समर्थन में खड़ा हो गया है और इसे आईसीसी का दोहरा रवैया बता रहा है।आईसीसी को हो सकता है अरबों का नुकसान
अगर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच रद्द होता है, तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और ब्रॉडकास्टर्स को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा टीआरपी और रेवेन्यू इसी मुकाबले से आता है। विज्ञापनदाताओं से लेकर टिकटों की बिक्री तक, करोड़ों डॉलर दांव पर लगे हैं। यही वजह है कि आईसीसी इस स्थिति को लेकर बेहद चिंतित है और पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।पाकिस्तान पर गिर सकती है गाज
बॉयकॉट की धमकी पाकिस्तान के लिए आत्मघाती साबित हो सकती है। आईसीसी ने पीसीबी को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर वे टूर्नामेंट से हटते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और इसमें पाकिस्तान को भविष्य के आईसीसी टूर्नामेंटों से प्रतिबंधित करना और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए विदेशी खिलाड़ियों को मिलने वाली एनओसी (NOC) पर रोक लगाना शामिल हो सकता है। पूर्व कप्तान राशिद खान जैसे खिलाड़ी भले ही बॉयकॉट की मांग कर रहे हों, लेकिन इसके परिणाम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए विनाशकारी हो सकते हैं।मोहसिन नकवी का कड़ा रुख
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने साफ कहा है कि वे सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने 'द डॉन' से बातचीत में कहा कि आईसीसी का व्यवहार पक्षपातपूर्ण है। नकवी का तर्क है कि जब भारत और पाकिस्तान के लिए न्यूट्रल वेन्यू की बात हो सकती है, तो बांग्लादेश को यह सुविधा क्यों नहीं दी गई। अब पूरी दुनिया की नजरें पीएम शहबाज शरीफ के साथ होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि 15 फरवरी को दुबई के मैदान पर क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला होगा या नहीं।🔥Bang 🔥
— Talha Nawaz (@TalhaDigital007) January 26, 2026
🚨 PAKISTAN vs INDIA BOYCOTT 🚨
Pakistan is most likely to boycott the India game on 15th Feb in the T20 World Cup. (Geo News).#T20WC2026 #PakistanCricket #T20WorldCup2026 pic.twitter.com/0JhtqyMxRL
