T20 World Cup / पहले वार्म अप मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाए अपने तेवर, इंग्लैंड को 7 विकेट से दी मात

Zoom News : Oct 18, 2021, 11:14 PM
T20 World Cup | टीम इंडिया ने पहले वार्म अप मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 188/5 का स्कोर बनाया था। टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो (49) टॉप स्कोरर रहे, जबकि भारत के लिए मोहम्मद शमी के खाते में 3 विकेट आई। 189 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की जीत में ईशान किशन ने शानदार बैटिंग करते हुए 70 रनों की पारी खेली। केएल राहुल के बल्ले से भी 51 रन देखने को मिले।

भारत की बढ़िया शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की बढ़िया शुरुआत देखने को मिली। पहले विकेट के लिए केएल राहुल और ईशान किशन ने 50 गेंदों पर 82 रन जोड़े। शानदार लय में नजर आ रहे राहुल ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनकी विकेट मार्क वुड ने चटकाई। कप्तान कोहली (11) ने निराश किया और उनकी विकेट लिविंगस्टोन के खाते में आई। सूर्यकुमार यादव (8) पर आउट हुए।

ईशान ने छोड़ी छाप

इंग्लैंड के खिलाफ ईशान किशन को रोहित शर्मा के स्थान पर ओपनिंग करने का मौका मिला और उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए सिर्फ 46 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली। ईशान रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर लौटे। ईशान फिलबाल बहुत ही बढ़िया फॉर्म में हैं और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

इंग्लैंड ने बढ़िया बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने बढ़िया खेल दिखाया। पहले विकेट के लिए जेसन रॉय और कप्तान जोस बटलर ने 36 रन जोड़े। इस साझेदारी को मोहम्मद शमी ने बटलर (18) को आउट कर तोड़ा। अगले ही ओवर में उन्होंने रॉय (17) का विकेट लेकर इंग्लैंड को दूसरा झटका पहुंचाया। भारत को तीसरी कामयाबी राहुल चाहर ने डेविड मलान (18) को बोल्ड कर दिलाई। अब टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन था। इंग्लैंड की पारी को संभालने का काम जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन ने किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को शमी ने लिविंगस्टोन (30) को आउट कर तोड़ा। जॉनी बेयरस्टो (49) की विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाई। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 188/5 का स्कोर बनाया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER