IND vs ENG / भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 106 रन से जीता- इंग्लैंड 292 पर सिमटा; बुमराह के आए 9 विकेट

Zoom News : Feb 05, 2024, 05:38 PM
IND vs ENG: भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट 106 रन से जीत लिया है। सोमवार को डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में इंग्लैंड दूसरी पारी में 292 रन ही बना सका। टीम को 399 रन का टारगेट मिला था। भारत से रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। इसी के साथ अश्विन ने 499 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक टर्निंग पॉइंट रहा। उन्होंने 209 रन की पारी खेली और टीम को 396 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड दोनों पारियों में 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। भारत से शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में शतक लगाया।

जसप्रीत बुमराह ने मैच में 9 विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला था। बुमराह ने ही दूसरी पारी में इंग्लैंड का 10वां विकेट लिया। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। दूसरे टेस्ट में जीत के साथ भारत ने 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था।

शुक्रवार को विशाखापट्टनम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहली पारी में भारत ने 396 और इंग्लैंड ने 253 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने 255 रन बनाए।

दूसरे सेशन में इंग्लैंड ऑलआउट

इंग्लैंड टीम चौथे दिन के दूसरे सेशन में ऑलआउट हो गई। टीम ने 42.4 ओवर में 194/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। जसप्रीत बुमराह ने 2 और मुकेश कुमार ने एक विकेट लिया। वहीं श्रेयस अय्यर का डायरेक्ट हिट से बेन स्टोक्स को रन आउट करना सेशन में टर्निंग पॉइंट रहा।

इंग्लैंड टीम 292 रन ही बना सकी और उन्हें 106 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा। दूसरे सेशन में टीम ने 98 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए।

बुमराह को तीसरा विकेट, इंग्लैंड ऑलआउट

जसप्रीत बुमराह ने टॉम हार्टले को बोल्ड कर इंग्लैंड को ऑलआउट किया। हार्टले 47 बॉल में 36 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और बेन फोक्स के अहम विकेट भी लिए। बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे।

मुकेश को पहला विकेट, बशीर आउट

मुकेश कुमार ने शोएब बशीर को कॉट बिहाइंड कराया। बशीर खाता खोले बगैर 8 गेंदें खेलकर आउट हुए। मुकेश ने भारत में पहला ही टेस्ट विकेट लिया। उन्हें पहली पारी में कोई सफलता नहीं मिली थी।

हार्टले-फोक्स में हुई फिफ्टी पार्टनरशिप

टॉम हार्टले और बेन फोक्स ने 8वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली है। हार्टले ने 64वें ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ सिंगल लेकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। टीम का 7वां विकेट 220 रन के स्कोर पर गिरा था।

पहले सेशन में इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाए

  • इंग्लैंड ने चौथे दिन के पहले सेशन में 5 विकेट गंवा दिए। टीम ने 67/1 के स्कोर से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई थी। रेहान अहमद 23 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हुए। उनके विकेट के बाद भी इंग्लैंड ने अटैकिंग अप्रोच जारी रखा लेकिन इसी कारण टीम ने लगातार विकेट भी गंवा दिए।
  • ओली पोप 23, जो रूट 16 और जॉनी बेयरस्टो 26 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में जैक क्रॉले दूसरी पारी में भी फिफ्टी बनाने के बाद 73 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव का शिकार हुए। बेन स्टोक्स खाता खोले बगैर एक एंड पर नॉटआउट रहे। दूसरे सेशन में उनके साथ बेन फोक्स इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ाएंगे।
  • सेशन में इंग्लैंड ने 127 रन बनाकर 5 विकेट गंवाए। टीम ने 26.4 ओवर बैटिंग की। भारत से रवि अश्विन ने 2 विकेट लिए। जबकि एक-एक विकेट अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को भी मिला।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER