कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 20,799 नए केस दर्ज, सक्रिय मामले 1% से कम

Vikrant Shekhawat : Oct 04, 2021, 11:18 AM
नई दिल्ली: देश में कोरोना मामलों का ग्राफ लगातार नीचे आने लगा है। भारत में पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 20,799 मामले सामने आए हैं। साथ ही एक्टिव केस भी पिछले 200 दिन में सबसे कम 2,64,458 है। एक तरफ जहां कोरोना के मामले घटते दिखाई दे रहे हैं, वहीं विशेषज्ञ आने वाले त्योहारों के मौसम को देखते हुए एहतियात बरतने की चेतावनी भी दे रहे हैं।

मार्च 2020 के बाद से देश का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है. वर्तमान में कोरोना का रिकलवरी रेट 97.89 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 26,718 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद देश में कोरोना से ठईक होने वाले कुल मामलों की संख्या 3,31,21,247 तक पहुंच गई है।

साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिल रही है. देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.63 प्रतिशत है। पिछले 101 दिनों से यह 3 प्रतिशत से कम पर ही बना हुआ है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर की बात करें तो यह पिछले 35 दिनों से 3 प्रतिशत के नीचे हैं. वर्तमान में यह 2.10 प्रतिशत है।

वहीं देशवासियों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए सरकार लगातार टीकाकरण अभियान चला रही है, जिसके तहत अब तक 90.79 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इसके अलाव कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग भी की जा रही है। अब तक 57 करोड़ 42 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER