गैजेट / भारत में iPhone 11 की जबरदस्त मांग, एप्पल स्टोर पर भारी भीड़

Live Hindustan : Sep 28, 2019, 12:59 PM
पूरे भारत में आईफोन लवर्स शुक्रवार को नए आईफोन 11 को अपना बनाने के लिए एप्पल के आधिकारिक रिसेलर्स और प्रीमियम स्टोर के बाहर भारी संख्या में जुट गए। आईफोन के प्रति लोगों की इस दीवानगी ने देश में 2014 और 2015 के दौरान एप्पल 6 और 7 को अपना बनाने के दृश्य को ताजा कर दिया।

लोग यहां देश के विभिन्न एप्पल स्टोर्स में अपने आर्डर किए गए आईफोन 11, 11 प्रो, और 11 प्रो मैक्स को लेने के लिए जुट गए। फोन यहां के विभिन्न एप्पल स्टोर्स में शुक्रवार शाम छह बजे से उपलब्ध थे। इस दौरान लोगों को देश के विभिन्न एप्पल स्टोर्स  गुरुग्राम में डीएलएफ साइबर हब, मुंबई के लोअर परेल में पैलेडियम मॉल और बेंगलुरू के यूबी सिटी में कतारों में देखा गया।

पश्चिम दिल्ली के पैसेफिक मॉल में लोग एप्पल के आधिकारिक स्टोर से अपना फोन प्राप्त करने के लिए दोपहर 12 बजे से ही कतारों में लग गए थे। काउंटर पॉइंट रिसर्च में मोबाइल डिवाइस एंड इकोसिस्टम के एसोसिएट डाइरेक्टर तरुण पाठक ने कहा कि वे भारत में त्योहारों के दौरान आईफोन सीरीज खासकर आईफोन 11 सीरीज की जबरदस्त मांग को देख रहे हैं।

पाठक ने आईएएनएस से कहा, 'ऐसा लग रहा है कि एप्पल आईफोन 11 की कीमत निधार्रण की रणनीति ग्राहकों के लिए अच्छी रही है। इसके अलावा वित्तीय/खुदरा पार्टनर्स की ओर से दिए गए ऑफर की वजह से अपने फोन अपग्रेड करने वालों के लिए यह अच्छा मौका है।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER