गैजेट / इंडिया में एपल के तीनों लेटेस्ट फोन को 27 सितंबर से खरीद सकेंगे

AMAR UJALA : Sep 19, 2019, 05:01 PM
अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल (Apple) ने हाल ही में ग्लोबल लेवल पर आईफोन 11 सीरीज के आईफोन 11 (iPhone 11), आईफोन 11 प्रो (iPhone 11 Pro) और आईफोन 11 प्रो मैक्स (iPhone 11 Pro Max) को लॉन्च किया था। वहीं, लोगों में आईफोन 11 सीरीज के प्रति क्रेज देखने को मिला है। भारतीय ग्राहक एपल के तीनों लेटेस्ट फोन को 27 सितंबर से खरीद सकेंगे। अब ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने एपल आईफोन 11 के प्री-ऑर्डर की तारीख का खुलासा किया है। 

फ्लिपकार्ट ने तारीख का किया खुलासा

ग्राहक आईफोन 11 के तीनों फोन को 20 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। लेकिन फ्लिपकार्ट ने लॉन्च ऑफर्स और डिस्काउंट की जानकारी साझा नहीं की है। सूत्रों की मानें तो एपल कंपनी आईफोन 11 की बिक्री के लिए एयरटेल और जियो जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी करेगी। 

iPhone 11 की भारत में कीमत

भारत में एपल iPhone 11 के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 64,900 रुपये होगी। यह फोन 27 सितंबर से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। यह फोन 64 जीबी के अलावा 128 जीबी और 256 जीबी वेरियंट में भी मिलेगा। आईफोन 11 छह कलर वेरियंट में मिलेगा। 

आईफोन 11 के सभी वेरियंट की कीमत

iPhone 11 64GB- 64,900 रुपये

iPhone 11 256GB- 69,900 रुपये

iPhone 11 512GB- 79,900 रुपये

iPhone 11 की स्पेसिफिकेशन 

iPhone 11 में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में एपल का A13 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा, जिसे लेकर कंपनी ने दुनिया के सबसे तेज सीपीयू और जीपीयू का दावा किया है। इस फोन में iOS 13 मिलेगा। इसके अलावा इसमें डार्क मोड भी मिलेगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला होगा जिसका अपर्चर f/1.8 है।

वहीं दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का मिलेगा। दोनों कैमरे के साथ 4के और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। फ्रंट कैमरे के साथ भी वाइड एंगल मिलेगा। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने आईफोन XR की बैटरी लाइफ से एक घंटे अधिक का दावा किया है।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER