मनी / आईफोन की बिक्री गिरने से टिम कुक को लगा झटका, सैलरी से कटे 29 करोड़

News18 : Jan 04, 2020, 02:34 PM
मुंबई। आईफोन के दम पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का ताज पहनने वाली एप्पल का प्रदर्शन पिछले एक साल से बहुत खराब रहा है। अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर की वजह से कंपनी आमदनी में अनुमान के मुताबिक, ग्रोथ नहीं आई है। इसी का असर सीईओ टिम कुक की सैलरी पर भी पड़ा है। एप्पल की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2019 में टिम कुक को कुल वेतन के तौर पर 83 करोड़ रुपये (1.16 करोड़ डॉलर) मिले हैं। वहीं 2018 में कुक को कुल वेतन के तौर पर 1,12,66,47, 700 (1.57 करोड़ डॉलर) मिले थे। इस हिसाब से कुक की सैलरी में एक साल के अंदर ही 29 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है।

आईफोन से लगा झटका- आईफोन की बिक्री में कमी से अब एपल अपनी आय बढ़ाने के लिए डिजिटल कंटेंट और सेवाओं को बेच रहा है। एप्पल ने एक्सचेंज कमीशन में फाइल की गई रिपोर्ट में कहा है कि 2019 में उसकी कुल बिक्री 26020 करोड़ डॉलर रही और परिचालन आय 6390 करोड़ डॉलर रही है।

टिम को 2019 में बेस सैलरी के तौर पर 30 लाख डॉलर (21.3 करोड़ रुपये) मिले है। इसके अलावा इसमें बोनस और अन्य भत्ते भी शामिल हैं। हालांकि 2019 में बोनस के तौर पर मिलने वाली रकम में ही 77 लाख डॉलर (करीब 54.67 करोड़ रुपये) का नुकसान उठाना पड़ेगा।

एक साल के दौरान एप्पल की बिक्री में केवल 28 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। अगर बिक्री टारगेट 100 फीसदी के पार होता तो फिर टिम को 2018 की तरह 1.20 करोड़ डॉलर (करीब 85 करोड़ रुपये) का बोनस मिलता।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER