विश्व / US एयरबेस पर ईरान का सफल मिसाइल अटैक अमेरिका के मुंह पर तमाचा है: अयातुल्ला खामनेई

News18 : Jan 08, 2020, 03:33 PM
तेहरान | इराक में अमेरिकी एयरबेस (American Airbase) पर ईरान के मिसाइल अटैक (Missiles Strike) के बाद वहां के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई (Ayatollah Khamenei) ने देश को संबोधित किया। खामनेई ने मिसाइल अटैक को बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की दादागीरी के खिलाफ ईरान ने संघर्ष किया है। हमारा हमला सफल रहा। ये हमला अमेरिका के मुंह पर तमाचा है।'

अयातुल्ला खामनेई ने अल्लाह का नाम लेते हुए कहा, 'आज अमेरिकी बेस पर ईरान के बहादुर और साहसी सैनिकों ने सफल आक्रमण किया। हमारा संघर्ष लगातार जारी है और हम शक्तिशाली ताकतों के खिलाफ संघर्ष के लिए एकजुट रहे हैं।' उन्होंने कहा कि ईरान कभी कमजोर नहीं पड़नेवाला। ये कभी हार भी नहीं माननेवाला है। ईरान के साथ जो हुआ हम उसको कभी नहीं भूलेंगे।'

कासिम सुलेमानी का किया जिक्र

इस दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने जनरल कासिम सुलेमानी का जिक्र किया। उन्होंने सुलेमानी की हत्या को शहादत बताते हुए कहा कि ईरान कभी उनके योगदान को नहीं भूल सकता है। खामनेई ने कहा, 'वह महान साहसी व्यक्ति थे। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष किया। उनके चेहरे की तरफ आप देखें, उन्होंने ईरान के मूल्यों को हमेशा आगे बढ़ाया। वह बहुतों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत थे और महान देशभक्त थे। हम उनकी पवित्र आत्मा के कर्जदार हैं।'

कब हुआ मिसाइल अटैक?

बता दें कि ईरान ने बुधवार सुबह इराक के बगदाद स्थित अमेरिकी एयरबेस पर 22 मिसाइल दागीं। ये हमले अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हैं। ईरानी प्रेस टीवी ने इस मिसाइल अटैक में 80 सैनिकों के मारे जाने के दावा किया है। इस बीच इराक ने बयान जारी कर जानकारी दी कि अमेरिकी एयरबेस पर हुए मिसाइल अटैक में किसी भी इराकी की जान नहीं गई है और न ही कोई जख्मी हुआ है।

हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप बोले-ऑल इज़ वेल!हालांकि, ईरानी मिसाइल हमले के बाद अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया। ट्रंप ने लिखा, 'ईरान ने 2 मिलिटरी बेस पर मिसाइल से हमला किया। सब ठीक है। पेंटागन नुकसान का आकलन कर रहा है। हमारे पास दुनिया की सबसे आधुनिक संसाधनों से लैस सेना है, कल सुबह दूंगा बयान।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER