IMD Weather / दिल्ली-यूपी समेत इन-इन राज्यों में फिर से होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम

Zoom News : Sep 15, 2023, 01:00 PM
IMD Weather: देश के अधिकांश हिस्सों में एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है। बीते दिनों कई राज्यों में खूब बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार यानी 15 सितंबर को पूर्वी भारत के कई राज्यों में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव होगा और पश्चिमी भारत में भी आज से बारिश देखने को मिल सकती है। इस कारण दिल्ली, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आज बारिश की संभावना है। वहीं राजधानी में भी आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। दिल्ली एनसीआर में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 

यूपी और राजस्थान का मौसम

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों खूब बारिश देखने को मिली। यूपी में इस सप्ताह भी कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस कारण राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले हुई मूसलाधार बारिश में राज्य के कई जिलों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। इस बीच अब यूपी में एक बार फिर बारिश के आसार दिख रहे हैं। वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो उदयपुर, कोटा समेत कुछ स्थानों पर आज बारिश की संभावना है। 

बिहार और झारखंड का मौसम

बिहार और झारखंड समेत देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बिहार और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में आज बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान कई स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 15 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान आंधी की और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं 15 सितंबर को झारखंड को कुछ इलाकों में भी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER