मोबाइल-टेक / itel ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, कीमत 4,999 रुपये

Zoom News : Oct 22, 2020, 11:40 AM
बजट में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने वाली मोबाइल कंपनी आईटेल (itel) ने भारत में चार साल पूरे कर लिए हैं और इन चार सालों में कंपनी ने छह करोड़ से अधिक ग्राहक बनाए हैं। इस खास मौके पर कंपनी ने भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनमें itel A48 और itel A25 Pro शामिल हैं। आइए जानते हैं आईटेल के इन स्मार्टफोन के बारे में...

 
itel A48 और itel A25 Pro की कीमत
भारतीय बाजार में itel A48 को 5,999 रुपये और itel A25 Pro को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से ग्रेडिएशन ब्लू, ग्रेडिएशन ग्रीन, ग्रेडिएशन पर्पल और ग्रेडिएशन ब्लैक कलर में हो रही है।

itel A48 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.1 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जो कि आईपीएस है और स्टाइन वॉटरड्रॉप नॉच है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। फोन में एंड्रॉयड गो 10 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट का भी सपोर्ट है। फोन में 3000mAh की बैटरी मिलती है।

itel A25 Pro की स्पेसिफिकेशन
इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल्स है। इस फोन में भी 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी लेंस दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड 9.0 आधारित एंड्रॉयड गो दिया गया है। इसमें भी 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर है। फोन को 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 3020mAh की बैटरी मिलती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER