
विक्रांत सिंह शेखावत
- भारत,
- 06-Jan-2025,
- (अपडेटेड 06-Jan-2025 10:15 PM IST)
Justin Trudeau Resigns: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार शाम को प्रधानमंत्री और पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे से पहले देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अगले चुनावों के लिए सही विकल्प नहीं हो सकते। ट्रूडो ने अपनी संबोधन में कहा, "अगर मुझे घर में लड़ाई लड़नी पड़ेगी, तो मैं आने वाले चुनाव में सबसे बेहतर विकल्प नहीं बन पाऊंगा।"उन्होंने कनाडाई जनता के प्रति अपने समर्पण को दोहराते हुए कहा कि वह हमेशा देश की भलाई के लिए काम करते रहेंगे। ट्रूडो का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब उनकी पार्टी लिबरल्स के भीतर कई महीनों से असंतोष और विभाजन के स्वर उभर रहे थे।
इस्तीफे की वजहें और पार्टी का असंतोष
ट्रूडो पर उनकी पार्टी के सांसदों का इस्तीफा देने का दबाव लंबे समय से बना हुआ था। कई सांसद उनके नेतृत्व से असहमत थे, और कुछ ने सार्वजनिक तौर पर उनके इस्तीफे की मांग भी की थी।इस बीच, डिप्टी प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने भी पद से इस्तीफा दे दिया। ट्रूडो द्वारा उन्हें वित्त मंत्रालय से हटाकर अन्य मंत्रालय की जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव करने के बाद उन्होंने नाराज होकर इस्तीफा दे दिया। क्रिस्टिया, जो ट्रूडो की सबसे वफादार मंत्रियों में से एक मानी जाती थीं, हाल के दिनों में उनकी नीतियों से असहमति जताने लगी थीं।लिबरल पार्टी की स्थिति भी कमजोर हो गई है। संसद में 338 सीटों में से लिबरल पार्टी के पास केवल 153 सीटें हैं, जो बहुमत से काफी कम हैं। सहयोगी पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने समर्थन वापस ले लिया था, जिससे सरकार अल्पमत में आ गई थी।कनाडा में बढ़ती नाराजगी और राजनीतिक चुनौतियां
जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ कनाडा की जनता में नाराजगी कई कारणों से बढ़ी है:- महंगाई: देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने जनता को परेशान कर रखा है।
- कट्टरपंथी ताकतों का उभार: कट्टरपंथी गुटों की बढ़ती सक्रियता ने सुरक्षा और सामाजिक मुद्दों को जन्म दिया है।
- अप्रवासियों की संख्या: अप्रवासन नीति पर जनता और विपक्षी दल असंतोष जता रहे हैं।
- कोविड-19 के बाद की स्थिति: महामारी के बाद बने आर्थिक और सामाजिक हालातों ने ट्रूडो के प्रशासन की लोकप्रियता को प्रभावित किया है।