Jacqueline Case / मुश्किलों में फंसी जैकलीन फर्नांडिस, 215 करोड़ की रंगदारी के मामले में ED ने बनाया आरोपी

Zoom News : Aug 17, 2022, 02:28 PM
Jacqueline Case: फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सुकेश चंद्रशेखर मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन को भी आरोपी बनाया है. ईडी का आरोप है कि जैकलीन  215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में लाभार्थी हैं. सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर एक अपराधी है और जबरन वसूली करने वाला था.

प्रवर्तन निदेशालय अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ रंगदारी के एक मामले में आज चार्जशीट दाखिल कर सकता है. निदेशालय ने 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में अभिनेत्री को आरोपी बनाया है.

जैकलीन के खिलाफ दाखिल की जा सकती है चार्जशीट

इस मामले में ईडी आज दिल्ली की अदालत में जैकलीन के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल कर सकती है. ये चार्जशीट धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दाखिल होगी. ये सप्लीमेंट्री चार्जशीट देश के सबसे बड़े सुरेश चंद शेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की वसूली मामले में की जाएगी. सुकेश इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

आपका बता दें कि हाल में जैकलीन की करीब 7 करोड 12 लाख रुपये की FD ईडी ईडी ने अटैच की थी. गौरतलब है कि इस मामले में ये भी आरोप है कि चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये का सामान भी गिफ्ट में दिया था.

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में इस मामले में पहली चार्जशीट अतिरिक्त सेशन जज प्रवीण सिंह की अदालत में दायर की गई थी. इस साल फरवरी में ईडी ने पिंकी ईरानी के खिलाफ पूरक चार्जशीट दायर की थी. पिंकी ने ही सुकेश की पहचान जैकलीन से कराई थी. ऐसा आरोप है कि पिंकी ईरानी ही जैकलीन के लिए महंगे तोहफे पसंद करती थी और जब सुकेश कीमत दे देता था तो वह उन्हें जैकलीन को दे देती थी. सुकेश ने कई मॉडल और अभिनेत्रियों पर करीब 20 करोड़ रुपये लुटाए थे. कुछ ने उससे तोहफा लेने से इनकार कर दिया था.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER