America / राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद बाइडेन ले सकते हैं ये 17 बड़े फैसले

Zoom News : Jan 20, 2021, 10:41 PM
America: नवनिर्वाचित जो बाइडेन ने बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। वहीं राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद बाइडेन अपने दफ्तर के पहले घंटे में कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। यूएस मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वे 17 ऐसे बड़े फैसले लेंगे जिनमें से 9 ट्रंप के लिए गए फैसले के खिलाफ होंगे। आइए जानते हैं बाइडेन के कुछ संभावित फैसले के बारे में...

  • 100 दिनों के लिए मास्क पहनने का चैलेंज जिसके तहत अमेरिका के प्रत्येक नागरिकों से अपील की जाएगी कि 100 दिनों तक लगातार मास्क पहनें और शारीरिक दूरी बनाए रखें
  • अमेरिका फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) में शामिल हो सकता है। बता दें कि ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ पर चीन की मदद का आरोप लगाते हुए अमेरिका को इस संगठन से अलग कर दिया था
  • कोरोना रिस्पोंस टीम का गठन जो कि वैक्सीन से लेकर अस्पताल में चल रही हर तरह की स्वास्थ्य गतिविधियों के बारे में  सीधे बाइडेन को रिपोर्ट करेगी
  • अर्थव्यवस्था की बात करें तो 31 मार्च तक मोरेटोरियम से संबंधित सभी समस्याओं को सुलझाने की पूरी कोशिश
  •  छात्रों को ऋण भुगतान के लिए 30 सितंबर तक की मोहलत दी जा सकती है और ब्याज भी माफ की जा सकती है
  • पेरिस जलवायु समझौते से जुड़ने का फैसला, इस प्रक्रिया में लगभग 30 दिन लगेंगे। ट्रंप ने इसपर कोई फैसला नहीं लिया था
  • कीस्टोन एक्सएल पाइपलाइन परियोजना को रद्द कर सकते हैं और ट्रंप द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में लिए गए कई फैसले को पलट सकते हैं
  • ट्रंप के 1776 आयोग में लिए गए फैसले को भी पलटने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं
  • कार्यस्थल पर लिंग के आधार पर भेदभाव को खत्म करना पहली प्राथमिकता होगी
  • अमेरिकी गैर-नागरिकों को कांग्रेस के प्रतिनिधियों की जनगणना और अपील में शामिल करने की आवश्यकता 
  • DACA कानून के तहत बेगैर पुख्ता दस्तावेज के बच्चे को नागरिकता देने पर और सख्त कानून बनाए जा सकते हैं
  • सात मुस्लिम-बहुल देशों के पासपोर्ट धारकों के लिए अमेरिकी प्रवेश पर ट्रम्प प्रशासन के प्रतिबंधों को हटाया जा सकता है
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के भीतर आव्रजन प्रवर्तन के ट्रम्प के फैसले को पलट सकते हैं
  • राष्ट्रीय आपात घोषणा को समाप्त कर बॉर्डर पर बन रहे दिवार की निर्माण रोकने की प्रक्रिया। बता दें कि ट्रंप सीमा पर दीवार बनवा रहे थे
  • 30 जून, 2022 तक संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सुरक्षित आश्रय के साथ लाइबेरिया के लिए निर्वासन और कार्य प्राधिकरणों का विस्तार
  • भ्रष्टाचार एवं व्यक्तिगत हित में लिए गए फैसले को रोकने के लिए कमेटी गठित करना
  • ओएमबी निदेशक को नियामक समीक्षा को आधुनिक बनाने के लिए सिफारिशें विकसित करने और ट्रंप की विनियामक अनुमोदन प्रक्रिया को रद्द करने का निर्देश दे सकते हैं 
जो बाइडेन के इस फैसले से देश में कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार की संभावना जताई जा रही है वहीं दूसरे देश के नागरिकों तथा छात्रों को न्याय मिलने की उम्मीद है। कई राजनेताओं ने नस्लीय भेदभाव पर भी कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER