- भारत,
- 23-Mar-2020 06:32 AM IST
- (, अपडेटेड 23-Mar-2020 09:58 AM IST)
बॉलीवुड डेस्क | जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को सभी अपने-अपने घरों में बंद रहे और बॉलीवुड के सितारों ने भी कुछ ऐसा ही किया। लेकिन, इस बीच उन्होंने अपनी दोस्ती में कोई दूरी नहीं आने दी। इन कलाकारों ने आपस में जुड़े रहने के लिए तकनीक का सहारा लिया।अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें वह जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घर में बैठकर अर्जुन कपूर और वरुण धवन से बात करती नजर आ रही हैं।उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “उपयुक्त नाम हैशटैगआइसोलेटेडआरएस से बनाए गए इस नए क्लब में हमारा मिलना।”इस तस्वीर में कैटरीना मुस्कुराते हुए, वरुण बिस्तर में लेटे हुए और अर्जुन मजेदार मुंह बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन मुख्य भूमिकाओं में हैं। कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। वैसे तो यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद होने के ऐलान के बाद फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है।
